Jaunpur News: संवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री बोले— जौनपुर विकास की नई मिसाल बनेगा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल मैदान में ‘समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सभासदों ने नगर विकास को लेकर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि “प्रदेश के हर नगर निकाय को विकास की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। जौनपुर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध नगर है और अब इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि 2047 तक उत्तर प्रदेश देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल हो। इस दिशा में नगर निकाय की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। जौनपुर में विकास की रफ्तार देखकर विश्वास है कि यह शहर प्रदेश की नई मिसाल बनेगा।”
विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जी ने कहा कि “विकसित उत्तर प्रदेश का विजन तभी साकार होगा जब नगर से लेकर गांव तक हर स्तर पर पारदर्शी और जनसहभागिता आधारित विकास हो। नगर पालिका परिषदों को योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। जौनपुर की जनता में जो उत्साह है, वह आने वाले वर्षों में बड़े बदलाव का संकेत देता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने कहा कि “जौनपुर नगर पालिका विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक जौनपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट नगर बनाया जाए। सड़कों, रोशनी, पेयजल, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। हम चाहते हैं कि नगर की हर गली और हर मोहल्ले में विकास की किरण पहुंच रही है।” कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया और आभार अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एडीएम अजय अंबष्ट, प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, आशीष गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी डा. ब्रह्मेश शुक्ला, राज्यमंत्री के पीआरओ इं. कृष्णकांत जायसवाल मुन्नू, विकास शर्मा, डीपीएम खुशबू यादव, मनोज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)