BREAKING

Jaunpur News: कस्बा में लगने वाले जाम नवागत थाना प्रभारी के लिये होगा चुनौती

निजात दिलाने के लिये क्या उठाते हैं कदम?

राकेश शर्मा @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। नवागत थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के लिए कस्बा में लगने वाले भीषण जाम इनके के लिए चुनौती है? अब देखना होगा इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्या कदम उठाते है। नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन जाम की समस्या आम बात बन गई है। सड़क के दोनों ओर ठेला, खोमचा और दुकानदारों का अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि राहगीरों और वाहनों को गुजरना मुश्किल हो जाता है।

नगर के मुख्य मार्ग खेतासराय-शाहगंज, खेतासराय-जौनपुर, खेतासराय-दीदारगंज, खेतासराय-खुटहन पर सब्ज़ी विक्रेता, फल ठेले और कपड़ा बेचने वाले खुलेआम सड़क के किनारे अपना ठेला लगाते हैं। कई जगहों पर तो ठेले सड़क के बीचों-बीच तक आ जाते हैं जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित रहता है। परिणामस्वरूप लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

सुबह और शाम के समय तो स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि स्कूल जाने वाले छात्र, ऑफिस कर्मी, मरीज व आम राहगीर घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। कस्बा के निवासियों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है परंतु प्रशासनिक सख्ती के अभाव में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने नवागत थाना प्रभारी प्रदीप सिंह से उम्मीद जताई है कि वे इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन अस्थायी कार्रवाई के बाद फिर वही स्थिति लौट आती है। नवागत थाना प्रभारी के सामने यह पहला बड़ा प्रशासनिक परीक्षण होगा कि वे कस्बे की यातायात व्यवस्था को कैसे सुधारते हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मानी कला में त्रिस्तरीय समिति पुनर्गठित, अनवारुद्दीन की जगह आशीष बने अध्यक्ष

लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अगर अतिक्रमण और ठेला व्यापारियों को नियमित स्थान देकर उनका पुनर्वास किया जाय। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की नियमित ड्यूटी लगाई जाय तो समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन के समन्वय से ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है। नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सार्वजनिक सड़कों को निजी संपत्ति की तरह उपयोग करने से बचें। नए थाना प्रभारी से लोगों को उम्मीद है कि वे कस्बे की छवि सुधारने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में ठोस पहल करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें