Jaunpur News: युवती ने गाँव के हो युवक पर शादी के बहाने भगाने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत निहालापुर गाँव की एक युवती ने मंगलवार की दोपहर मे गांव के ही एक युवक पर शादी के बहाने बहला-फुसलाकर भगाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निहालापुर निवासी 22 वर्षीय युवती ने थाना केराकत में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 19 अगस्त की सुबह करीब सात बजे गांव का ही किसन गौतम पुत्र भैयालाल उसे शादी करने की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट कर उसे घर पहुँचा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। बताया जाता है कि पीड़िता नैना की शादी वर्ष 2021 में वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जयप्रकाश से हुई थी, लेकिन वह अब तक ससुराल नहीं गई थी। थाना प्रभारी केराकत त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।