Jaunpur News: श्री दया नारायण लीला समिति ने रामलीला मंच से बच्चों को किया पुरस्कृत

धार्मिक अभिरुचि प्रतियोगिता में एम एच कॉन्वेंट के छात्रों ने लहराया पताका 

जफराबाद, जौनपुर। कबूलपुर में चल रही श्री दया नारायण रामलीला समिति के सदस्यों ने रामलीला से पूर्व बच्चों में धार्मिक अभिरुचि प्रतियोगिता प्रश्न पत्र के माध्यम से सिरकोनी ब्लाक के अनेकों विद्यालय में धर्म से संबंधित प्रतियोगिताएं एक साथ संपन्न कराई थी। जिसमें कट ऑफ मेरिट के आधार पर एमएच कॉन्वेंट स्कूल जफराबाद  के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया एवं अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

व सभी प्रतिभाशाली छात्रों को नगर पंचायत जफराबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सरफराज़ खान ने सम्मानित किया ,एम एच कॉन्वेंट स्कूल  के छात्रों में  आस्था मोदनवाल प्रथम, अंशिका गुप्ता द्वितीय  तथा सूर्य ज्योति तृतीय, तथा  उच्च वर्ग में स्वाति सिंह प्रथम शिवानी सरोज तथा अर्पिता श्रीवास्तव द्वितीय, शुभम सिंह तृतीय स्थान पर रहे तथा  निकिता यादव प्रथम सुहानी गिरी द्वितीय आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे सभी बच्चों को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज ने रामलीला मंच से बच्चों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय यादव, अंकित श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, अनिल पाठक, चंदन श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा आदि गढ़ मान्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें