Jaunpur News: सवर्णों के हित एवं उत्थान के लिए मजबूती से काम करना प्रमुख उद्देश्य : प्रवीण तिवारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सवर्ण आर्मी का उद्देश्य हर प्रकार से सवर्णों के हित एवं उत्थान के लिए मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति एवं भागीदारी को सुदृढ़ करना है। सवर्ण आर्मी के प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी ने एक विशेष मुलाकात में उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सवर्णों पर अत्याचार होंगे, वहां सवर्ण आर्मी अत्याचार करनेवालों का न सिर्फ विरोध करेगा अपितु अत्याचार करने वालों को दंडित भी कराएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है। संगठन को लेकर की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि सवर्ण सेना एक ऐसे समाज की कल्पना करती है जहां जाति, धर्म या किसी अन्य कारक के आधार पर भेदभाव खत्म हो जाए। हम ईर्ष्या या घृणा से रहित एकता का माहौल बनाने का प्रयास करते हैं, जहां सामान्य वर्ग के अधिकारों और अधिकारों की लगातार रक्षा और संरक्षण किया जाता है। प्रवीण तिवारी मूल रूप से जौनपुर जनपद के पचोखर गांव के निवासी हैं।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)