BREAKING

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने की महिलाओं के कार्यों की सराहना

प्रेक्षागृह में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसका जिलाधिकारी के द्वारा अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जितने भी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आवंटित हो रहे हैं, महिलाओं के नाम से हो रहे हैं, विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को भी आच्छादित किया जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक की उम्र की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से जोड़ने के लिए उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिए और योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत  पांच लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए सम्मान की बात है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सवर्णों के हित एवं उत्थान के लिए मजबूती से काम करना प्रमुख उद्देश्य : प्रवीण तिवारी

जिलाधिकारी ने महिलाओं को सशक्त बनने, दूरदर्शी तथा जागरूक होने के लिए कहा। उन्होंने समूह के दीदियों के कार्यों की सराहना की और हमेशा सकारात्मक विचारों को अपने जीवन में उतारने और संगठित होकर कार्य करने, स्वावलंबी बनने को कहा। समूह की दीदियों को वीएचएनडी सत्र जाकर अपने रक्त की जांच करने के लिए भी निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी के द्वारा समूह की दीदियों को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए, उन्होंने समूह की महिलाओं को सुझाव दिया कि पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय के द्वारा वूमेन हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केके पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त एनआरएलएम जितेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें