BREAKING

Jaunpur News: सुजानगंज में अवैध रूप से संचालित अस्पताल आखिर कब होंगे सीज?

क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है स्वास्थ्य विभाग?

तरुण चौबे @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। जनपद में आए दिन किसी न किसी अवैध अस्पताल या फिर झोला छाप डॉक्टर से मरीजों की मौत का मामला सामने आ रहा है जिसको देखते हुए जौनपुर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और लगातार ऐसे अवैध अस्पतालों के ऊपर छापा मारकर उनको सील कर रहा है। वही सुजानगंज विकास खंड क्षेत्र के चैनपुर, बेलवाल, दीपकपुर, बसरही, मुस्तफाबाद, मधुपुर, सरायभोगी सहित अन्य स्थानों पर भी दर्जनों झोला छाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री लाइसेंस के अवैध रूप से अपने अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं। इसमें वह भर्ती, ऑपरेशन से लेकर अन्य कार्यों को भी बिना किसी प्रशिक्षण या अनुभव के कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद को प्रथम स्थान पर बनाये रखने के लिये मनोयोग से कार्य करें: डीएम

पिछले दिनों सुजानगंज के बेलवार में अवैध रूप से संचालित एक प्रतीक हॉस्पिटल कुछ चिकित्सा अधीक्षक तथा तहसीलदार की मौजूदगी में सीज किया गया था। इसके बाद सुजानगंज में संचालित अन्य अवैध अस्पतालों के ऊपर कार्रवाई शून्य हो गई थी परंतु अभी भी सुजानगंज में बड़े स्तर पर अवैध रूप से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है जिससे यह एक बड़ा सवाल बनता है की सुजानगंज में आखिर क्यों जो बड़े स्वरुप के अवैध रुप से अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं? उन पर कठोर कार्रवाई करने से स्वास्थ्य विभाग आगे नहीं आ रहा क्या कोई राजनीतिक दबाव है। स्वास्थ्य विभाग के उपर अथवा कुछ अन्य कारण है?

इस संदर्भ में कई सामाजिक लोगों द्वारा आए दिन आरोप लगाया जाता है कि सुजानगंज में अवैध रूप से संचालित इन अस्पतालों की वजह से मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है जिससे सुजानगंज के कुलदीप मिश्रा, शुशील गिरी, सहित अन्य लोगों का कहना है कि आखिर सुजानगंज में भी अवैध रूप से संचालित अस्पताल आखिर कब सीज होंगे क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है स्वास्थ्य विभाग। वही इन अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के बारे में पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कि सुजानगंज में संचालित इन अवैध अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है तथा जल्द ही इन अस्पतालों को सीज किया जायेगा।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें