Jaunpur News: डा. सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर उमड़ा जनसैलाब
मड़ियाहूं रामलीला मैदान बना साक्षी
हिमांशु विश्वकर्मा @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विधायक डा. आर०के० पटेल द्वारा आयोजित डा० सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर मड़ियाहूं का रामलीला मैदान जनसैलाब से भर उठा। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता, समर्थकगण, अपना दल (एस) पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे। सभी ने डा० सोने लाल पटेल के विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डा. सोने लाल पटेल ने सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई को एक नया आयाम दिया। उनके विचार आज भी पार्टी की प्रेरणा हैं। यह भी कहा कि पार्टी डा० साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज को आगे बढ़ा रही है।
कार्यक्रम में विधायक डा० आर०के० पटेल ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि संकल्प लेने का अवसर है कि हम सभी मिलकर सामाजिक समानता के सपने को साकार करें। इस दौरान जनपद के मशहूर लोक गायक रविंद्र सिंह ज्योति द्वारा अपना दल इस पार्टी के ऊपर एक गीत प्रस्तुत कर लॉन्च किया गया जिससे खुश होकर मडियाहूं विधायक डा. आरके पटेल ने 51000 का पुरस्कार रविंद्र सिंह ज्योति को मंच पर पुरस्कार स्वरूप भेंट किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद को प्रथम स्थान पर बनाये रखने के लिये मनोयोग से कार्य करें: डीएम
अंत में सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने डा० सोने लाल पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। पूरा मैदान "जय सोनेलाल" और "अपना दल ज़िंदाबाद" के नारों से गूंज उठा। मडियाहूं विधायक ने विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही की कारपेट पर कप प्लेट बनवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भेंट किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |

