Jaunpur News: पेंशन से सम्बन्धित विवरण वेबसाइट से देख सकते हैं पेंशनर: कोषाधिकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोषाधिकारी ने कोषागार जौनपुर से पेंशन आहरित करने वाले समस्त सम्मानित पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराया है कि जिन पेंशनरों को माह नवम्बर एवं दिसम्बर में अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर जमा करना है। ऐसे समस्त पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन वेबसाइट पर स्वयं अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन के Play Store से JEEVANPRAMAN और आधार FACE ID App को इन्स्टाल करके तथा उसमें आधार नम्बर मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई०डी० भरकर ओ०टी०पी० के माध्यम से अपनी पेंशन सम्बन्धी समस्त जानकारी को भरकर अपना जीवन प्रमाण ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त आप अपने नजदीकी पोस्ट आफिस, जनसेवा केन्द्र से भी अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। इस प्रकार कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी तथा इस अवधि में कोषागार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण होने वाली समस्याओं से भी बचा जा सकेगा। पेंशनर अपनी पेंशन से सम्बन्धित विवरण वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
