Jaunpur News: किशोरी को भगा ले गया गांव का युवक
सौरभ सिंह @ नया सवेरा
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी शौच के लिये खेत की तरफ गयी थी। उसके गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एक महिला ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दिया। उसने आरोप लगाया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 25 सितम्बर को घर से शौच के लिये निकली थी। देर शाम तक जब वह घऱ नही आयी तो परिजन खोजबीन करने लगे। जानकारी हुई की गांव का एक युवक उसे बहला फुसला कर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा में केस को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

