Jaunpur News: जीवन जीने की कला सिखाती है राम कथा: आचार्य धीरज
सौरभ सिंह @नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम लेधुआ रीठी में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर काशी से पधारे कथा वाचक आचार्य धीरज भाई ने रामकथा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि श्रीमद्भागवत मुक्ति की कथा है लेकिन यदि मानव जीवन में सफल होना है तो हमें श्रीराम कथा का अनुसरण करना चाहिए। श्रीराम का आदर्श व्यक्तित्व हम सबके जीवन में प्रेरणादायक है।
समाज में किस के साथ कैसा रिश्ता हो, इसका पाठ हमें रामकथा पढाती है। भगवान श्रीराम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि चाहे हमें राजगद्दी मिलने वाली हो तो हम बहुत प्रसन्न न हो, चाहे हमें राजगद्दी की जगह जंगल का राज मिल रहा हो तो भी हमें दुख ना हो, हर अवस्था में हम सहज रहें तो हमें कष्टों का अनुभव नहीं होगा। पूज्यश्री ने श्रीराम कथा के प्रारंभ दिवस पर रामकथा के महत्व एवं गोस्वामी जी द्वारा मंगलाचरण की विशेषता तथा आज के समाज में राम कथा की आवश्यकता को बताया। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नवयुवक धर्म सेवा समिति द्वारा हो रहा है। द्वितीय दिवस पर सती मोह और शिव विवाह जैसे दिव्या प्रसंग की चर्चा होगी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किशोरी को भगा ले गया गांव का युवक


