Varanasi News: सात दिवसीय भागवत कथा में डुबकी लगाते रहे श्रद्धालु
भागवत कथा का समापन के बाद हुआ विशाल भंडारा
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले के पिंडरा ब्लॉक के जगदीशपुर (अभयना) बाबतपुर वाराणसी में उदयशंकर सिंह (मुन्ना सिंह), डॉ. शंभूनारायण सिंह, अवनीश सिंह के आवास पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का गुरुवार को हवन पूजन के साथ समापन हुआ। श्रीमद भागवत कथा के कथावाचक श्रद्धेय शिवानंद (भाई श्री) के मुखारबिंदू से भागवत कथा महापुराण का रसपान श्रोताओं ने किया। कथा के दौरान उन्होंने राधा कृष्ण की लीलाओं का विस्तार से श्रोताओं के बीच प्रस्तुत किया। इस भागवत महाकथा का रसपान करने के लिए दूर दराज से भक्त सात दिनों तक आते रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भागवत पुराण कहने का सौभाग्य बड़े ही संयोग से मिलता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं और भक्ति की रसधारा बहती है। इस महापुराण कथा के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह, पिंडरा के विधायक अवधेश सिंह, भदोही के विधायक जाहिद बेग, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, सकलडीहा ब्लॉक के ब्लॉकप्रमुख अवधेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक, बरहनी के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह, पिंडरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रवि सिंह, काशी क्षेत्र के महामंत्री आशीष सिंह बघेल, तेज डायग्नोस्टिक सेंटर एवं एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक बृजेश सिंह माधोपट्टी, शशि सिंह, रामचरित्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, सौरभ सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
महापुराण के समापन के बाद शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया है। दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। आए हुए आगंतुकों का स्वागत राहुल सिंह, आशुतोष सिंह, हर्ष सिंह एवं समस्त सिंह परिवार ने किया।
यह भी पढ़ें | मानसिक स्वास्थ्य–हर व्यक्ति का अधिकार
![]() |
| विज्ञापन |








,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)