Jaunpur News: हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान, दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। रामनगर बाजार के पास प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर तिलवारी गांव में बुधवार को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की गुरुवार की भोर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। हेलमेट न पहनने से युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं।
बीबीपुर रामनगर निवासी प्रमोद निषाद का 21 वर्षीय पुत्र शुभम बाइक से खुटहन बाजार जा रहा था। उक्त गांव में राजमार्ग पर हल्का मोड़ है। जहां सामने से आ रही अर्टिगा कार से बाइक टकरा गई। हेलमेट न पहने होने से शुभम के सिर में गंभीर चोटें आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे उपचार हेतु सीएससी बदलापुर ले गए। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिले से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक दो भाइयों और बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर से पूरी बस्ती में शोक छा गया।
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)