Jaunpur News: चोर दो जगहों से उठा ले गये हजारों का सामान
गौराबादशाहपुर कस्बे से चोर पिकअप पर लाद ले गये भैंस
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो जगहों से चोर बीती रात हजारों का सामान उठा ले गये। गौराबादशाहपुर कस्बा के गौरा मोहल्ले में आदिल के नये घर के बाउंड्रीवाल पर चढ़कर चोर घर में घुस गये। घर में रखे जेनरेटर का पार्ट्स खोलकर उठा ले गये।नयनसंड खरगसीपुर में विजयनाथ राय के खेत में बने कमरे की दीवाल काटकर उसमें रखा खेत में सिंचाई करने वाला पानी का मोटर भी उठा ले गये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आरोग्य मेले में पाँच सौ से अधिक पशुओं का हुआ उपचार
इससे एक दिन पहले चोर कस्बा के बंजारेपुर मोहल्ले से सदालु की एक भैंस भी पिकअप पर लाद कर उठा ले गये थे। कुकुहां मोड़ के पास से भी चोरों ने एक भैंस पिकअप पर लादना चाहा। लेकिन परिजनों के जाग जाने और शोर होने पर चोर भैंस छोड़ फरार हो गये। जबकि कस्बे में पुलिस चौकी है। पुलिस पिकअप चोरों को नहीं पकड़ पायी। ऐसे में चोरों का हौसला बुलंद है। चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
