BREAKING

Jaunpur News: एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, तीन अवैध अस्पताल सीज

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदवक बाजार के आजमगढ़ रोड पर स्थित  निजी अस्पतालों पर छापा मारा। छापे की भनक लगते ही जहां यथार्थ अस्पताल के संचालन बंद कर फरार हो गया, वहीं जांच पड़ताल में दो के पास न ही डॉक्टरों की डिग्री वैध मिली और न ही अस्पताल का पंजीकरण। टीम ने तीनों अस्पतालों को सीज कर दिया। संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को सीएचसी व अन्य अस्पतालों में भेजा गया।

मंगलवार दोपहर एसडीएम शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रभारी डिप्टी सीएमओ डा. आलोक कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के अधीक्षक डा. जितेंद्र कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ  बाजार के आजमगढ़ रोड पर स्थित अंशिका बाल चिकित्सालय, कीर्ति बाल चिकित्सालय पर छापा मारा। छापे की जानकारी लगते ही पास स्थित यथार्थ हॉस्पिटल के संचालक बंद कर फरार हो गया । अंशिका व कीर्ति अस्पताल में जांच पड़ताल के दौरान न ही डाक्टर की डिग्री वैध मिली और न ही अस्पताल का पंजीकरण था। जांच टीम ने तीनों अस्पतालों को सीज कर दिया। संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। भर्ती मरीजों को सीएचसी व अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। इस संबंध में प्रभारी डिप्टी सीएमओ ड़ा. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जो भी अवैध अस्पताल संचालित पाए जाएंगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें