Jaunpur News: पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।बदमाश को काफी दिनों से पुलिस पकड़ने के लिए लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना पर प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां पर पुलिस की टीम ने घेरेबंदी किया।
पुलिस की टीम को देखकर एक युवक भागने लगा।पुलिस ने उसे दौड़ा लिया और थोड़ी दूर जाते जाते उसे दबोच लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहरुख पुत्र अब्दुल जब्बार सरायख्वाजा क्षेत्र के जपटापुर गांव का रहने वाला है।इसके ऊपर आधा दर्जन लूट,छिनैती,आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है।यह काफी शातिर अपराधी है।इनमें तीन मुकदमे आजमगढ़ जिले में पंजीकृत है।

