Jaunpur News: मात्र दो घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण
अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण प्रपत्र के साथ जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें अभिलेखों में मृतक दर्शाते हुए उनकी भूमि वरासत के आधार पर अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज हो गई है। रघुनंदन ने यह भी बताया कि आज पहली बार वह जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार और लेखपाल को गांव में जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए तथा रघुनंदन जी को आश्वस्त कराया कि आज ही उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिसके क्रम में मात्र 02 घंटे के अंदर नायब तहसीलदार और लेखपाल के द्वारा गांव में जाकर तस्कीद करते हुए अभिलेख में पुनर्जीवित किया गया। इनको अभी खतौनी प्राप्त नहीं हुई थी। संपूर्ण घटनाक्रम की जांच करने पर अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए इन्हें आज जिलाधिकारी द्वारा खतौनी उपलब्ध करा दी गई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित तत्कालीन नायब तहसीलदार और लेखपाल के विरुद्ध के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया।शिकायत के त्वरित निस्तारण पर रघुनंदन जी द्वारा शासन प्रशासन और जिलाधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।


