Mumbai News: 24 दिनों की लंबी पदयात्रा के बाद पितांबर नरेश नायडू पहुंचे कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद के आबिड्स निवासी पितांबर नरेश नायडू ने अपनी अटूट श्रद्धा और संकल्प के साथ 24 दिनों की लंबी पदयात्रा पूरी करते हुए महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर में रविवार को पहुंचकर देवी के दर्शन किए।
उच्च शिक्षित नरेश नायडू ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा अपनी माता के प्रति भक्ति और मां महालक्ष्मी के आशीर्वाद की कामना के साथ शुरू की थी। उन्होंने यह कठिन यात्रा पूरी तरह अकेले तय की, जिसमें उन्हें प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। यात्रा का मार्ग हैदराबाद से आरंभ होकर पटनचेरु, संगारेड्डी, जहीराबाद, बीदर, नलदुर्ग, धाराशिव और सोलापुर होते हुए कोल्हापुर तक पहुँचा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हनुमान चालीसा सुन्दरकांड पाठ करना कल्याणकारी: कथावाचक
लगभग 600 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद रविवार को वे मंदिर पहुंचे। महालक्ष्मी मंदिर प्रशासन ने नरेश नायडू का भव्य स्वागत किया और उन्हें ‘मां की विशेष आरती’ में शामिल होने का अवसर दिया। मंदिर पुजारियों ने उन्हें प्रसाद और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
नरेश नायडू ने कहा कि यह यात्रा उनके जीवन की सबसे आध्यात्मिक और संतोषजनक अनुभूति रही। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें हर जगह सहयोग और स्नेह दिया, जिससे उनका उत्साह लगातार बना रहा।


