Jaunpur News: स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में टैबलेट का हुआ वितरण
धीरज सोनी @ नया सवेरा
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र द्विवेदी व नोडल/संयोजक डॉ. अजीत मिश्रा विद्यालय के समस्त कर्मचारी के मौजूदगी में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार क्षेत्राधिकारी केराकत के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम का शुरुआत उपजिलाधिकारी केराकत शैलेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार व डॉ जय प्रकाश पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित करके प्रारंभ किया। 50 छात्र—छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
उपजिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट के सही सदुपयोग करने व प्रयोग करने तथा सतर्क रहकर प्रयोग करने को कहा। क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी का प्रयोग सही दिशा में करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल अब तक 282 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जाना है। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर टैबलेट प्रकार खुशी का माहौल बना रहा जिन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री जी के इस योजना की तारीफ किया।
कार्यक्रम का संचालन नेहा कनौजिया ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉ जय प्रकाश पाठक, डॉ सूर्योदय भट्टाचार्य, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ रंजना, कुसुम कुमारी, मंगला प्रसाद, अजीत यादव, विशाल, विनय यादव, गुड़िया विश्वकर्मा, कृष्ण सहित तमाम छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।


