Jaunpur News: सीएचसी शाहगंज में हुई सीपीआर की ट्रेनिंग
मानसिक रोगों को लेकर फैलायी गयी जागरूकता
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में मंगलवार को डॉ. रफीक फारूकी द्वारा CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की विशेष ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, ट्रेनी छात्र, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. फारूकी ने हृदय गति रुकने की स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि सही समय पर CPR देने से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में टैबलेट का हुआ वितरण
कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. फारूकी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अपने दैनिक जीवन से हटकर असामान्य व्यवहार करता है तो उसे मानसिक रोग की आशंका हो सकती है, न कि यह भूत-प्रेत का प्रभाव होता है। इस अवसर पर डॉ. हरिओम, डॉ. राहुल, डॉ. राकेश, चीफ फार्मासिस्ट जे.पी. पाण्डेय, गोलू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)