Jaunpur News: आरके इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में डॉक्टर सुनील ने दिया प्रशिक्षण
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड ट्रामा मैनेजमेंट पर एक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित डॉ सुनील दुबे एमबीबीएस एमएस (जनरल सर्जन) ने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एक आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति को हृदय गति रुकने, सांस रुकने या वायुमार्ग में रुकावट जैसी जीवन-घातक स्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करती है। इसमें CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), स्वचालित बाहरी डिफाइब्रिलेटर (AED) का उपयोग और वायुमार्ग को साफ करने जैसे आवश्यक कौशल शामिल हैं। यह उन्नत चिकित्सा देखभाल उपलब्ध होने तक व्यक्ति की सांस और रक्त संचार को बनाए रखने पर केंद्रित है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. जेपी दुबे ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं डॉक्टर नीतू दुबे महिला रोग विशेषज्ञ आदि ने भी बीएलएस के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान संस्थान की अध्यक्ष उषा दुबे, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. नीतू दुबे, डॉ. विकास दुबे, डॉ. सुप्रिया दुबे, डॉ. पलवी दुबे ने अपने महत्वपूर्ण योगदान देकर सभी को छात्र-छात्राओं को बताया। समारोह में संस्थान के प्रिंसिपल श्रीजीव कृष्णन कुट्टी, डॉ. एस.पी. अस्थाना, डॉ. विपिन यादव, डॉ. वसीम अहमद, मंजूषा, प्रियंका, लक्ष्मी, रचना, उमा बिंद ने सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
.jpg)
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
