Jaunpur News: बदलापुर तहसील का एक दिन की तहसीलदार बनीं कक्षा दस की छात्रा सुप्रिया
डा. संजय यादव @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। मिशन शक्ति फेज टू के अन्तर्गत बदलापुर की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा सुप्रिया सोमवार को एक दिन की बदलापुर की तहसीलदार बनीं। इस मौके पर तहसीलदार सुप्रिया का तहसीलदार योगेंद्र पाण्डेय एवं राजस्व निरीक्षकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तहसीलदार बदलापुर के रूप में जनसुनवाई करते हुए सुप्रिया द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व कार्मिकों, राजस्व निरीक्षकगण, राजस्व लेखपालगण को निर्देशित किया गया है। लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संजीदगी दिखाई गई। तहसीलदार बदलापुर के रूप में सटीक कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए सुप्रिया आत्मविश्वास से भरी दिखीं।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
इस अवसर पर एसडीएम डॉ योगिता सिंह, तहसीलदार योगेन्द्र पाण्डेय, लाल चंद पाण्डेय, लालचंद, सचिन राव लेखपाल सहित विभिन्न राजस्व कार्मिक व शिक्षिका वंदना व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन राधा सहित शिक्षिकाएं व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।


