Jaunpur News: 24 घंटे पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ गई, ग्रामीणों ने की ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। थानागद्दी-मोड़ेला मुख्य मार्ग से होकर बराई, नुआंव समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार की शाम निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिन की मीरगंज थाना प्रभारी बनीं दिव्या
ग्रामीण ललित श्रीवास्तव, रोशन सिंह, विशाल सिंह, संतोष यादव, भोथु सिंह और अमित सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के तहत बनाई जा रही यह सड़क 24 घंटे भी ठीक से नहीं चल सकी और हाथ से ही छूने पर उखड़ने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचीलित हो रहा है। आरोप है कि ठेकेदार की ओर से बिना उचित सफाई और मानक के गिट्टी डाली जा रही है, जिससे सड़क की सतह तुरंत टूट रही है। घटिया निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचे जेई मंजूर आलम ने बताया कि संपर्क मार्ग की लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है और यदि निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीण रोशन सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से फोन पर शिकायत करते हुए कहा कि सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाए जाने के बावजूद क्षेत्र की सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

