BREAKING

Jaunpur News: एक दिन की मीरगंज थाना प्रभारी बनीं दिव्या

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरक पहल

छात्रा ने सम्भाली जिम्मेदारी और निस्तारित किया प्रकरण

अरविन्द यादव @ नया सवेरा 

मीरगंज, जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को मीरगंज थाने में ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ अभियान के तहत एक विशेष पहल की गई। किस्मती अवध नारायण इंटर कॉलेज, भीदूंना मीरगंज की कक्षा 10 की छात्रा दिव्या यादव पुत्री शिव शंकर यादव को एक दिन के लिए मीरगंज थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रहमानिया जामा मस्जिद में वक्फ सम्पत्तियों के डिजिटल पंजीकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

विद्यालय बंद होने के बावजूद विशेष आयोजन कर दिव्या को थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क और रोजनामचा शाखा का जायजा लिया तथा दो प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण कराया। एक मामला जमीनी विवाद से जुड़ा था जबकि दूसरा पारिवारिक विवाद का था। दोनों ही मामलों में दिव्या ने समझदारी से पक्षों को समझाया और आपसी सहमति से समाधान कराया।

मीडिया से बातचीत में दिव्या यादव ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। हर लड़की को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ जैसी पहलें बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।

यह कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। अधिकारियों ने दिव्या के आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता की सराहना किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं को 1090, 112, 181, 1098 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें