BREAKING

Jaunpur News: मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के लिए जनपद स्तर एक दौड़ रन फार इम्पावरमेन्ट का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 08 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 8.00 बजे जनपद स्तरीय महिला क्रास कन्ट्री रेस मॉ दुर्गा सीनियर सेकेण्डी स्कूल सिद्दीकपुर से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर तक 03 किमी0 का किया गया। उक्त रेस का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर प्रधानाचार्य मॉ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डी स्कूल सिद्दीकपुर अशोक सिंह, द्वारा किया गया। उक्त रेस मे मॉ दुर्गा जी विद्यालय का सहयोग सराहनीय रहा है।

 क्रास कन्ट्री रेस के प्रथम छः विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि ’ अखिलेश यादव, सहायक उप निरीक्षक, सरायख्वाजा थाना’ के कर-कमलों द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि को क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ समस्त महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया गया एवं मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ते हुए कदमों का उल्लेख करते हुए उन्हें प्रेरित किया। 

इस अवसर पर महिलाओं/बालिकाओं की ’’आत्मरक्षा’’ हेतु प्रवक्ता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जफराबाद’ प्रतिमा यादव, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग से मिशन शक्ति जौनपुर की प्रभारी हैं, विनय यादव, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कालेज सुदीत राय गंज, जौनपुर’ एवं ’अराधना यादव, अध्यापिका, उत्तर गांवा’ की टीम उपस्थित थी। अराधना द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा की व्यावहारिक रूप से तकनीकों से अवगत कराया गया। आत्मरक्षा की तकनीक सीखकर बालिकाओं में वास्तविक रूप से आत्मसंतुष्टि की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी। आज आयोजित क्रास कन्ट्री रेस के विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है- उजाला यादव प्रथम, भारती निषाद द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय, अमृता यादव चतुर्थ, नैन्सी पंचम एवं नव्या चैहान छठां स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें