Jaunpur News: जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: शासन के निर्देशानुसार मिशन अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तीकरण हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से बहुआयामी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला महिला चिकित्सालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद, राज्य सभा श्रीमती सीमा द्विवेदी जी उपस्थित रही। राज्यसभा सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युग में बेटियॉ अभिशाप नहीं बल्कि ईश्वर का दिया हुआ वरदान है। आज बालिकायें किसी भी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं हैं। सभी क्षेत्रों में महिलायें पुरूषों के बराबर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री का विजन है कि महिलाओं को सशक्त कर देश को विकसित किया जाये। शासन के द्वारा महिलाओं पर केन्द्रित योजनाओं का संचालन की जा रही है जिससे महिलाओं को समाज में बराबर का स्थान दिलाया जा सके।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय पाण्डेय द्वारा बताया गया कि कन्या जन्मोत्सव का आयोजन लिंग विभेद को समाप्त करने के लिये किया जा रहा है। समाज की कुप्रथा है कि लड़कों के जन्म पर खुशी मनायी जाती है जबकि लड़कियों के जन्म पर नहीं। इसको मूलरूप से समाप्त करने के लिये लड़कियों का जन्मदिन मनाने की प्रथा सरकार द्वारा शुरू की गयी है, जिमसें केक काटा जाता है, मिष्ठान वितरण किया जाता है और पैदा होने वाली बच्चियों को सरकार की तरफ से उपहार दिया जाता है। जिला चिकित्सालय में 26 बालिकायें विभिन्न तिथियों पर पैदा हुई हैं, जिन्हे गिफ्ट पैक दिया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बालिकाओं के जन्म पर 5000 रू0 दिया जाना है बालिका के एक वर्ष टीकाकरण पूर्ण होने पर 2000 रू0, बालिका के कक्षा-1 में नामांकित होने पर 3000 रू0 बालिका के कक्षा-6 में नामांकित होने पर 3000 रू0, बालिका के कक्षा-1 में नामांकित होने पर 3000 रू0 बालिका के कक्षा-9 में नामांकित होने पर 5000 रू0 एवं बालिका के 12वीं पास करने के उपरान्त स्नातक समकक्ष या दो वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित होने पर 7000 रू0 दिये जाने का प्राविधान है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 महेन्द्र गुप्ता द्वारा आये हुये आगन्तुकों का आभार प्रकट किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोरखपुर में महाकुम्भ रोजगार मेला का आयोजन
.jpg)
.jpg)

