Jaunpur News: गोरखपुर में महाकुम्भ रोजगार मेला का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक, सेवायोजन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में 14 अक्टूबर 2025 एवं 15 अक्टूबर 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में सेवा योजन विभाग द्वारा रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेशों हेतु मेगा जॉब फेयर में यूएई और ओमान जैसे देशों में कंस्ट्रक्शन और अन्य क्षेत्रों में 10,855 रिक्तियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियों की जायेगी। इसमें मासिक वेतन 24000 रूपये से लेकर 1,20,769 रूपये तक निर्धारित किया गया है। जिसमें योग्यतानुसार, युवाओं को निर्माण श्रमिकों, सुपरवाइजर्स, ड्राइवर्स और का पेंटर्स जैसे कुशल व अकुशल पदों पर भर्ती सेवायोजन विभाग वेबपोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर किया जायेंगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की जनपद स्तर अभ्यर्थियों को देश-विदेश में जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसमें अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हुए लाभ उठाये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रोजगार मेला का आयोजन

