BREAKING

Jaunpur News: वन्य प्राणी सप्ताह फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

Jaunpur News: वन्य प्राणी सप्ताह फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में वन बिहार परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी से प्रदर्शनी देखने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने पर्यावरण को संतुलित नही बनायेंगे तब तक हमारा जीवन पूर्ण रुप से सुरक्षित और संरक्षित नही होगा। वन्य जीव-जन्तु का अस्तित्व किसी न किसी तरह से प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण सन्तुलन हेतु हमे वृहद स्तर पर पौधरोपण करना होगा। हमारे संविधान में भी वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लिया गया है। 

विद्यालय के छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र द्वारा भावी पीढ़ी को पर्यावरण एवं वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील रहने एवं उनके संरक्षण हेतु तत्पर रहने का संदेश दिया। प्रभागीय निदेशक प्रोमिला के द्वारा बताया कि 08 एवं 09 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में वन्य जीवों, पर्यावरण सम्बन्धी जानकारियों जैसे-सर्प, बाँध, सिंह, तेंदुआ, भेड़िया, मगरमच्छ, पक्षियों, वृक्षों, पर्यावरण आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गयी है। जिसमें तेन्दुआ एवं फिसिंग कैट में अन्तर तथा सर्प के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी है। सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा प्रथम बार वन्य जीव एवं प्रकृति से सम्बन्धित फोटो ग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इनमें विशिष्ट चित्रों को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गुलाबी देवी बालिया इण्टर कालेज, तथा अहिल्याबाई इण्टर कालेज, जौनपुर के लगभग 150 छात्र/छात्रायें एवं शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभाग करने का आहवाहन किया। फोटो प्रदर्शनी दिनांक 08 से 09 अक्टूबर 2025 सायं 05ः00 बजे तक वन बिहार परिसर जौनपुर में रहेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, मीनाक्षी देवी, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, उप प्रभागीय वनाधिकारी सरफराज अहमद, हरिओम श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन 




नया सबेरा का चैनल JOIN करें