Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन पर्व की सुरक्षा व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में आयोजित हो रहे मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रमों के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना कोतवाली अन्तर्गत प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। महोदय ने प्रत्यक्ष रूप से स्थिति का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकसी बरतने, शरारती तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्योहारों पर जनपदवासी निश्चिंत होकर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ पर्व मनाएँ, जौनपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद है।
यह भी पढ़ें | Poetry: बापू चालीसा

