Jaunpur News: निर्माणाधीन छत से गिरकर राजगीर की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। चिलबिली गांव में गुरुवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान छत से गिरकर एक राजगीर की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते हैं कि गांव के 54 वर्षीय टिलठू गुप्ता राजगीर मिस्त्री का काम करते थे और भवन निर्माण का ठेका भी लेते थे। वे चिलबिली गांव में ही जय शंकर तिवारी के मकान का निर्माण करा रहे थे। गुरुवार को छत की सटरिंग के दौरान बारजे की डिजाइन बनाते समय अचानक सटरिंग बैठ गई। इससे वे नीचे इंटरलॉकिंग सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें खेतासराय स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चार बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों का विवाह हो चुका है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

