Jaunpur News: शुभम यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर जौनपुर का किया नाम रोशन
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सिहौली निवासी शुभम यादव व बाल केसरी यादव ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर जनपद जौनपुर का नाम रोशन कर दिया। इसी गोल्ड मेडल के बाद शुभम का चयन सीनियर नेशनल में हो गया है, शुभम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से बहुत से खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पुरुष युगल में शीर्षवरीय महराजगंज के बालकेसरी यादव और केराकत जौनपुर के शुभम यादव की जोड़ी ने दूसरी जोड़ी राजन यादव व गोरखपुर के तुषार गगनेजा को 21-17, 17-21, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिजली विभाग का जुगाड़ बेजुबानों के लिये आफत
शुभम अपनी जीत का श्रेय प्रो बैडमिंटन सेंटर को दे रहे हैं, जहां पर वो अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज एवं केराकत विधायक तुफानी सरोज ने भी शुभम यादव को फोन करके हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया। शुभम ने जौनपुर के इंग्लिश क्लब के सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जहां पर वह खेलने आते हैं। शुभम यादव ने बताया कि सीनियर नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने पर नेशनल गेम कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे बड़े-बड़े खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
चैंपियनशिप के समापन पर बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास और बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष देवांशी दास और सोनाक्षी दास ने विजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।शुभम यादव के इस सफलता को लेकर क्षेत्र में हर्ष देखा जा रहा है।


