BREAKING

Jaunpur News: बिजली विभाग का जुगाड़ बेजुबानों के लिये आफत

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत अरसिया बाजार के पास हाईटेंशन तार में बिजली विभाग द्वारा की गई जुगाड़ व्यवस्था अब  बेजुबानों की जान पर बन आई है। लगभग रोजाना ही कोई न कोई कौवा व अन्य पक्षी करंट की चपेट में आकर जान गंवा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बेटी के साथ युवक ने की छेड़खानी, पूछने गए पिता की कर दी गई पिटाई

अरसिया बाजार से कुछ दूरी पर अलीपुर रास्ते में पिंटू चौरसिया के खेत के पास खंभे में लगा क्रॉसआर्म खराब हो गया था लेकिन विभाग द्वारा उसे बदलने के बजाय दो इंसुलेटरों को एक ही साथ खंभे के ऊपरी सिरे पर बांध दिया गया। जिससे दोनों तार बिल्कुल सट गये। उसके बाद से हर रोज कोई न कोई पक्षी दोनों तारों के बीच आकर फंस जाता है और शॉर्ट सर्किट के कारण धमाके के साथ फटकर अपनी जान गंवा देता है। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता शंकर पटेल का कहना है कि क्रॉसआर्म खराब हो गया था तत्काल मौके पर न उपलब्ध हो सकने से इंसुलेटर को ऊपर  बांधकर फिलहाल बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई। क्रॉसआर्म अगले एक-दो दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें