BREAKING

Jaunpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पिता ने अंतिम संस्कार से पहले रुकवाया शव

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जामालापुर बाजार में रविवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे कि मृतका के पिता ने मौके पर पहुंच कर शव को रोकवा दिया। चाँदनी गुप्ता पत्नी धीरज गुप्ता निवासी जामालापुर के रूप में हुई है। लगभग 10 वर्ष पूर्व चाँदनी की शादी धीरज गुप्ता से हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग चाँदनी गुप्ता पत्नी धीरज गुप्ता की संधिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मीरगंज में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

मौत के बाद ससुराल पक्ष ने किसी भी विधिक प्रक्रिया के बगैर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान मृतका के मायके पक्ष को किसी माध्यम से सूचना मिली, जिसके बाद मृतका के पिता ओमप्रकाश गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर आरोप लगाते हुए दाह संस्कार को रोकवा दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही जामालापुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ससुराल पक्ष का दावा - हार्टअटैक से मौत हुई है। चाँदनी की असमय मृत्यु से न केवल उसके मायके और ससुराल परिवार में बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर है। जब मां के शव को देखते हुए उसकी मासूम बेटियाँ आराध्या 6 वर्ष तथा अनन्या 4 वर्ष रो रही थीं, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें