BREAKING

Jaunpur News: वाल्थर पब्लिक स्कूल में जर्मनी के उद्यमी ने 370 छात्रों को वितरित किया टैबलेट

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर के वाल्थर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 370 छात्र -छात्राओं को जर्मनी के उद्यमी निको बाल्थर एवं डेनिस बाल्थर (जर्मनी) ने  उत्तर -प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई टैबलेट का वितरण किया गया। प्रबंधक शिवसागर तिवारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है। इससे पढ़ाई में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। निको बाल्थर भारत के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक के साथ ये युवा विश्व मंच पर अपनी पहचान अवश्य बनायेंगे। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठें। सभी ने कहा कि इससे डिजिटल नोट्स और पढ़ाई और आसान हो जायेगी। इस अवसर लोलारख नाथ तिवारी, दीनानाथ तिवारी, रत्नेश तिवारी, कृपाशंकर यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।


GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें