BREAKING

Jaunpur News: मीरगंज में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे एसपी, किया मौका मुआयना

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित बभनियांव, भोजकापूरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा का शव घर से करीब 500 मीटर दूर मशीन पर मिलने से हड़कंप मच गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। पिता महेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि उनके बेटे प्रवीण के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मीरगंज थाने के बभनियांव गांव निवासी प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पिता महेंद्र मिश्र के अनुसार इधर वह वर्षों से मुम्बई रह रहा था और दीपावली पर रात 10 बजे घर आया था। उन्होंने कहा कि बीती रात वह 10 बजे के बाद घर से कब निकला उन्हें जानकारी नहीं हुई। 

सुबह महेंद्र खेती के कार्य से घर से निकले तब देखा कि 500 मीटर दूर गांव के दीनाऩाथ मिश्रा के मशीन घर पर उसके बेटे का शव पड़ा था। उसके सिर में चोट का निशान था और खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आवश्यक पूछताछ करते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा व सर्कल पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल करने में जुट गई। पिता महेंद्र मिश्रा का कहना है कि बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की बगीचे में साड़ी के फंदे से लटकती मिली लाश

यह भी कहा कि प्रवीण मिश्रा मुंबई में रहकर व्यवसाय करता था। पिता का आरोप है कि कुछ लोगों से उसका भूमि विवाद भी है और पुलिस फर्जी पर फर्जी मुकदमा लाद कर प्रवीण को हिस्ट्रीशीटर बना दिया। वहीं प्रवीण मिश्रा की दुश्मनी जंघई क्षेत्र के कुछ लोगों से भी थी, जिसमें प्रवीण द्वारा गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा प्रयागराज के सराय ममरेज थाने में दर्ज हुआ था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस घटना की हर पहलू पर गहन छानबीन कर रही है। इधर सूचना मिलने पर एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ भी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें