Prayagraj News: हण्डिया पीजी कॉलेज में गांधी जयंती का हुआ आयोजन

Prayagraj News: हण्डिया पीजी कॉलेज में गांधी जयंती का हुआ आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। बृहस्पतिवार को हण्डिया पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वावधान में महात्मा गाॅधी जयंती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा स्वच्छता, सेवा और अहिंसा जैसे गांधीजी के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि, "गाॅंधीजी का जीवन मूल्य-आधारित समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। आज की युवा पीढ़ी को गांधीवादी विचारधारा को केवल समझना ही नहीं, बल्कि उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए। एन.एस.एस. इसके लिए एक प्रभावी मंच है।" वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि, "महात्मा गाॅंधी का जीवन हमें सेवा, समर्पण और अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। एन.एस.एस के स्वयंसेवकों को चाहिए कि वे गाॅंधीवादी मूल्यों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।"

यह भी पढ़ें | Varanasi News: दशानन के अहंकार का दहन, कुंभकर्ण, मेघनाथ के साथ शूर्पणखा का भी होगा अंत!

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर ने भी  एन.एस.एस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए गांधीजी के विचारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एन.एस.एस के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन प्रदान किया गया। साथ ही, भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने गांधीजी के विचारों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण — प्रोफेसर मुन्ना सिंह,  डॉ. शिवम वर्मा,  डॉ रमेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह,प्रतीक्षा सिंह अन्य शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें