BREAKING

Jaunpur News: आमजन की समस्याओं का किया जाए त्वरित निस्तारण : डीएम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कांशीराम सामुदायिक भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, तभी सम्पूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। तहसील सदर के नेवादा निवासी बाबूराम व अन्य ने चकमार्ग की पैमाइस के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा एसीओ सदर प्रथम को नियमानुसार सीमांकन कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

लखौवा निवासी सितारा देवी ने विपक्षीगणों के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने के सम्बन्ध में प्रार्थन पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को नियमानुसार प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व के विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

यह भी पढ़ें | डबल हँसी का धमाका: ज़ी स्टूडियोज़ और वीएच एंटरटेनमेंट की नेशनल अवॉर्ड-विजेता सीक्वल गोडे गोडे चा 2 का ट्रेलर रिलीज़, जिसमें नज़र आएँगे एमी विर्क और तान्या

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह क्षेत्राधिकारीगण देवेश सिंह,परमान्द कुशवाहा, तहसीलदार सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में तहसील केराकत के सभागार में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें