Jaunpur News: दुकान में घुसकर मारपीट व लूट का आरोप, कोर्ट के आदेश पर बरसठी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में बीते 16 माह पूर्व हुई मारपीट व लूट की घटना में न्यायालय के आदेश पर बरसठी पुलिस ने तीन नामजद तथा तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगोह बाजार निवासी संजय पुत्र मुरलीधर की "पप्पू आभूषण भंडार" नाम से दुकान है। पीड़ित के मुताबिक, 9 मई 2024 की शाम वह दुकान बंद कर रहा था, तभी केवला प्रसाद अपने तीन साथियों के साथ दुकान में घुस आया। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और सोकेश में रखे सोने के चैन व अंगूठी उठा ले गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आमजन की समस्याओं का किया जाए त्वरित निस्तारण : डीएम
पीड़ित संजय के अनुसार, जब उसने जान बचाकर बाहर भागने की कोशिश की, तो दुकान के बाहर मौजूद मुख्य आरोपी के पुत्र सुजीत कुमार व सूरज पुत्र सुजीत कुमार ने उसे रोक लिया। आरोप है कि सुजीत ने रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित का कहना है कि उसकी दुकान काफी चलती है, जिससे आरोपी परिवार उससे जलन रखते हैं और आए दिन विवाद करने के लिए तत्पर रहते हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, परंतु कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के निर्देश पर बरसठी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 452, 323, 504, 506 व 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
