BREAKING

Jaunpur News: जालंधर हादसे में बरसठी के बी.टेक छात्र की मौत, मचा कोहराम

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। जालंधर के रामामंडी फ्लाईओवर के पास बीते बुधवार को  हुए सड़क हादसे में बरसठी क्षेत्र के हरद्वारी गांव निवासी दिपांशु त्रिपाठी (24) की दर्दनाक मौत हो गई। दिपांशु लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बी.टेक थर्ड ईयर के छात्र थे और पढ़ाई के लिए जालंधर में अकेले रह रहे थे। हादसे में उनके साथी सौरव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज जोहल अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दिपांशु बाइक से देवी तालाब मंदिर जा रहे थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इलाज के दौरान दिपांशु ने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुकान में घुसकर मारपीट व लूट का आरोप, कोर्ट के आदेश पर बरसठी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, लेकिन साथ में मौजूद कंडक्टर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय पुलिस मौके से शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सुपुर्द कर दिया। इधर, शुक्रवार को शव घर आते ही कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। दिपांशु के पिता डॉ. रत्नेश त्रिपाठी मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में बीटीसी विभाग में अध्यापक हैं और माँ रेखा त्रिपाठी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है। इसके  अलावा परिवार में एक छोटी बहन है और अभी दिपांशु की शादी नहीं हुई थी। दिपांशु का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है।


जौनपुर, अब इंतजार हुआ खत्म हम लेकर आए हैं आपका अपना नया शोरूम | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | कचेहरी रोड, कलक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें