Jaunpur News: तम्बाकू मुक्त युवा अभियान में रैली निकालकर की गयी जागरूकता बैठक
राकेश शर्मा @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत शनिवार को ग्रामसभा गोधना और ग्रामसभा बारा में व्यापक सामुदायिक बैठक और रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन समुदाय को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने जन समुदाय को तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत युवाओं को तंबाकू और निकोटीन युक्त उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर केंद्रित रहा। टीम ने समुदाय को मच्छर जनित बीमारियों, जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) और फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी। इन रोगों से बचाव के लिए मच्छरदानी का नियमित प्रयोग। फुल आस्तीन के कपड़े पहनना। मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्तियों का धुआँ करना। कहीं भी दूषित जल इकट्ठा होने पर उसमें जला हुआ मोबिल डालना। दूषित जल का उचित निस्तारण करना।
इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने यह भी बताया कि यदि परिवार में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, क्षय रोग (टीबी), कुष्ठ रोग आदि के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच करवानी चाहिए और सही निदान प्राप्त करना चाहिए। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पर जोर दिया गया। समुदाय को हैंड वॉशिंग के सही तरीके, शौचालय के प्रयोग, उसके रख-रखाव, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अंत में अधिकारियों ने चूहे और छछूंदरों से फैलने वाली गंभीर बीमारी स्क्रब टायफस के बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश तिवारी, बीसीपीएम अशोक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मासूम की कब्र पर लालच का सौदा

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
