BREAKING

Jaunpur News: निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर 2025 तक कार्य में प्रगति लाए, फिनिशिंग स्तर के कार्य को शीघ्र पूर्ण करे और जहां कार्य नींव स्तर पर है तत्काल जन प्रतिनिधियों की उपस्थिती में कार्य प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तम्बाकू मुक्त युवा अभियान में रैली निकालकर की गयी जागरूकता बैठक

इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रगति में की गई लापरवाही के संबंध में भी अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा पोषण वाटिका, बाल वाटिका सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समर्थ पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, बीडीओ, उपजिलाधिकारी, आदि के समन्वय से ज्यादा से ज्यादा सुझाव दिलाते हुए आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें