Jaunpur News: विवाहिता ने लगायी फांसी, हुई मौत

तरुण चौबे @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोल्हनामऊ गांव में 30 वर्षीय महिला ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामसभा निवासी प्रिया सिंह आज सुबह नहा—धोकर पूजा करने के पश्चात‌ रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके पंखे से लटककर फांसी लगा ली। चाय पीने को लेकर परिवार जन खोजते हुए रुम तक गये तो दरवाजा बंद मिला। खि़डकी से देखने पर पंखे से महिला लटकी दिखी। पड़ोसी लोगों को सूचना देते हुए थाना पुलिस को सूचना दी गयी। गांव वालों तथा पुलिस के सामने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मृतका की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी जिनकी एक वर्ष की बच्ची भी है। ऐसी घटना से घर परिवार के साथ पूरा क्षेत्र गम में है। फोरेंसिक टीम के प्रभारी सुभाष सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल किया। थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अस्पताल की हुई जांच

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें