Jaunpur News: जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अस्पताल की हुई जांच

तीन अस्पताल सील, एक का संचालक फरार

विपिन मौर्य @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। अपोलो हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान हुई प्रसूता की मौत और हंगामे के बाद प्रशासन की नींद खुली। जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के नेतृत्व में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की टीम नगर में चल रहे अवैध अस्पतालों की जाँच की गई। जांच के दौरान अस्पताल का पंजीकरण, नवीनीकरण आदि कागज नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने 3 अस्पताल सील कर दिया। वहीं एक संचालक अस्पताल बंद करके फरार हो गया।

बता दें कि बुधवार की शाम नगर के अपोलो अस्पताल में जमुहर के दहेला गांव निवासी बबीता की सीजेरियन आपरेशन के दूसरे दिन मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम नगर के चुंगी चौराहा स्थित सीटी हॉस्पिटल पहुंची किंतु वहां कोई चिकित्सक नहीं था। मौके से सभी फरार थे। तीन मरीज भर्ती जरूर थे जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती किया गया। इसके बाद टीम रोडवेज के निकट विद्यावती अस्पताल पहुंची किंतु वहां अस्पताल के बाहर ताला लटक रहा था। सभी मौके से फरार थे।

इसके बाद नन्द लाल का पूरा में स्थित मां चंद्रावती क्लिनिक पहुंची जहां अस्पताल तो खुला था किंतु मौके से सभी फरार थे। उसे भी टीम ने भी सील कर दिया। उसके बाद मछलीशहर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल पहुंची। वहां भी सभी फरार थे। उसे भी सील कर दिया गया। सीएचसी के अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अवैध अस्पतालों के खिलाफ जांच जारी रहेगी। कल से आज तक चार हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित होने के कारण सील किए जा चुके हैं।

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें