Jaunpur News: लापता युवक मिला, परिजनों ने ली राहत की सांस
डा. प्रदीप दूबे @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। बीते 13 अक्टूबर को बाबतपुर एयरपोर्ट से लापता हुए क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी राजन पासवान को बुधवार शाम जिले के सिकरारा बाजार प्रयागराज रोड स्थित एक क्लीनिक पर पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक विक्षिप्त अवस्था में था। परिजनों को क्लीनिक संचालक द्वारा सूचना मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे। गौरतलब हो कि युवक संयुक्त अरब अमीरात के रास-अल-खैमा शहर से सोमवार को घर वापसी के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। वह विगत दो वर्षों से रोजी—रोटी के सिलसिले में रह रहा था। युवक के लापता होने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से हलकान रहे। इस बाबत परिजनों ने थक हारकर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी।
परिजनों की मानें तो इंडिगो एयरलाइंस से उतरने के बाद गेट के बाहर युवक को जहरखुरानों ने चाय में बेहोशी की दवा पिला दिया था। दूसरे दिन यानी मंगलवार को बदहवासी की हालत में वह सूनसान जगह पर धान की खेत में चुटहिल अवस्था में पड़ा था। उसके पास 50 हजार नकदी समेत दर्जन भर घड़ियां, मोबाइल सहित अन्य सामान थे जो गायब हैं। किसी तरह वह बाजार में पहुंचा तो हालत देखते हुए क्लीनिक संचालक ने परिजनों को सूचना दी जहां युवक को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। अभी भी युवक बदहोश है। निजी चिकित्सक द्वारा उपचार जारी है।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
