Jaunpur News: लापता युवक मिला, परिजनों ने ली राहत की सांस

डा. प्रदीप दूबे @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। बीते 13 अक्टूबर को बाबतपुर एयरपोर्ट से लापता हुए क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी राजन पासवान को बुधवार शाम जिले के सिकरारा बाजार प्रयागराज रोड स्थित एक क्लीनिक पर पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक विक्षिप्त अवस्था में था। परिजनों को क्लीनिक संचालक द्वारा सूचना मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे। गौरतलब हो कि युवक संयुक्त अरब अमीरात के रास-अल-खैमा शहर से सोमवार को घर वापसी के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। वह विगत दो वर्षों से रोजी—रोटी के सिलसिले में रह रहा था। युवक के लापता होने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से हलकान रहे। इस बाबत परिजनों ने थक हारकर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी।

परिजनों की मानें तो इंडिगो एयरलाइंस से उतरने के बाद गेट के बाहर युवक को जहरखुरानों ने चाय में बेहोशी की दवा पिला दिया था। दूसरे दिन यानी मंगलवार को बदहवासी की हालत में वह सूनसान जगह पर धान की खेत में चुटहिल अवस्था में पड़ा था। उसके पास 50 हजार नकदी समेत दर्जन भर घड़ियां, मोबाइल सहित अन्य सामान थे जो गायब हैं। किसी तरह वह बाजार में पहुंचा तो हालत देखते हुए क्लीनिक संचालक ने परिजनों को सूचना दी जहां युवक को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। अभी भी युवक बदहोश है। निजी चिकित्सक द्वारा उपचार जारी है।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें