Jaunpur News: मेडिकल कालेज में 'वर्ल्ड एनेस्थीयिा डे' पर हुआ सीपीआर जागरूकता अभियान कार्यक्रम

अजय विश्वकर्मा @ नया सवेरा 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के दिशा निर्देश में विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया डा० अरविन्द पटेल द्वारा वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे पर सी०पी०आर० जागरूकता अभियान का आयोजन शैक्षणिक भवन के लेक्चर हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्‌देश्य आमजन, मेडिकल विद्यार्थियों तथा नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों का हृदय गति रुकने की आपात स्थिति में तुरंत की जाने वाली जीवनरक्षक प्रक्रिया सीपीआर की जानकारी एवं प्रशिक्षण देना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल द्वारा सीपीआर की प्रतिज्ञा दिलाकर किया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान में तेज रफ्तार जीवनशैली, मानसिक दबाव और नींद की कमी के कारण लोग तनावग्रस्त रहते हैं जिससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, अवसाद जैसी गंभीर बीमारिया तेजी से बढ़ रही हैं।

एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरविन्द पटेल ने बताया कि सीपीआर का सर्वप्रथम प्रयोग 18वीं शताब्दी में यूरोप में तब किया गया था जब वैज्ञानिकों ने डूबे व्यक्तियों को बचाने के लिए कृत्रिम श्वसन की विधियों पर प्रयोग प्रारंभ किया। बाद में 1960 में अमेरिकी चिकित्सक डा० पीटर सफर और डॉ. जेम्स एलाम ने आधुनिक सी०पी०आर० तकनीक का विकास किया जिसमें "माउथ टू माउथ ब्रीदीग़ " और "चेस्ट कंप्रेश " का संयुक्त रूप से शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें | Article: धनतेरस से भाई दूज तक पंचदिवसीय महापर्व- समृद्धि पवित्रता भक्ति और प्रेम की सांस्कृतिक सरगम

एनेस्थीसिया विभाग के सहायक आचार्य डा० आदर्श यादव ने सीपीआर की विस्तृत जानकारी देत हुये डेमो करके दिखाया। साथ ही बताया कि हर व्यक्ति को बेसिक लाइफ स्पोर्ट और सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। डा० यादव ने यह भी कहा कि सीपीआर देते समय स्वयं की सुरक्षा सर्वोपरि है। यदि घायल व्यक्ति किसी विद्युत, आग या ट्रैफिक दुर्घना के कारण प्रभावित हुआा है, तो बिना सुरक्षा सुनिश्चित किय उसके पास न जायं। उन्होंने छात्रों को सीपीआर का व्यावहारिक प्रदर्शन दिखाया और सभी को इसे नियमित अभ्यास में लाने की सलाह दिया।

इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो० रुचिरा सेठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी, प्रो० भारती यादव विभागाध्यक्ष एनाटॉमी) प्रो० उमेश सरोज आउटसोर्स प्रभारी, डा० ले०क० सी०बी०एस० पटेल परीक्षा नियंत्रक, डा० विनोद कुमार चिकित्सा अधीक्षक, डा० सरिता पाण्डेय, डा० अचल सिंह, डा० चन्द्रभान, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० मुदित चौहान, डा० अनुज सिंह, डा०  पूजा पाठक, डा नवीन सिंह, डा० ममता, डा स्वाती विश्वकर्मा, डा० रेनू कुमारी, डा० अरविन्द यादव, डा अभिषेक मिश्रा, डा० पंकज कुमार, डा० अजय यादव, डा0 रिनु कुमार, डॉ शादाब, डा० जयन्त शर्मा, डा० संदीप सिंह, प्रवेश गुप्ता, चन्द्रमणि चौहान, शुभम यादव, विकास मौर्या, जगरोशन चौहान, आकाश साहू, अभिषेक कुमार, पमपम, नर्सिंग अधिकारी, एमबीसीएस व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।



Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें