Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर से कूटरचित नोटिस तैयार करने वाला गिरफ्तार

एक लैपटॉप, एक मोबाइल व थाना मेहनगर कार्यालय कि एक मोहर बरामद

देवी प्रसाद शर्मा @ नया सवेरा 

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आस्था जायसवाल के पर्वेक्षण में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर व थाना मेहनगर की फर्जी मोहर से कूटरचित नोटिस धारा 41(1) Cr.PC तैयार ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।


पुलिस के अनुसार आवेदक गुलाब चन्द पुत्र संगति ग्राम ठोठीया थाना मेंहनगर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया कि 5 अक्टूबर को प्रार्थी व प्रार्थी के भाइयों सुबाषचन्द व सतीशचन्द को डाक से नोटिस प्राप्त हुई कि सन्तोष पुत्र वंशु व सुनील पुत्र लालमनि कश्यप के प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(2) BNS व 66D IT ACT 2008 पंजीकृत है जिसमें पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें नहीं तो गिरफ्तारी की जायेगी। नोटिस के नीचे पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर व मोहर तथा थाना मेंहनगर की मोहर व अंकित तिवारी लिखा था तथा प्रार्थी के मोबाइल पर 22492.30 रू जमा करने का ओटीपी भेजने पर प्राप्त शिकायत के आधार पर लोकेशन व सूचना पर थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के अभियुक्त कि दूकान फिनो पेमेंट बैंक गोसाई बाजार से समय करीब 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अस्पताल की हुई जांच

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे गांव के सुनील कश्यप व गुलाब चन्द्र के बीच जमीनी विवाद है। उक्त विवाद में दोनों को उलझाकर मैं लाभ लेना चाह रहा था। इसके लिए मैंने अपने लैपटाप मे सुभाष चन्द्र, सतीश चन्द्र व गुलाब चन्द्र के नाम से एक फर्जी नोटिस धारा 41ए CRPC जिस पर पुलिस अधीक्षक की मोहर व थाना मेंहनगर की फर्जी मोहर लगाया था। मैंने पूरी तैयारी से पहले ही थाना मेहनगर की फर्जी मुहर बनवा ली थी। नोटिस पर वही मुहर लगाकर मैंने फर्जी हस्ताक्षर बना दिये और कम्प्यूटर पर पुलिस अधीक्षक की फर्जी मुहर जेनरेट कर बनाकर कलर प्रिन्ट निकाल लिया तथा पोस्ट आफिस पर जाकर पोस्ट कर दिया।

गुलाब चन्द्र हर मामले में मुझसे ही सलाह लेते थे। मुझे मालूम था कि नोटिस मिलने के बाद मेरे ही पास आयेगें। 5 अक्टूबर को गुलाब चन्द्र ने नोटिस के बारे में मुझसे बताकर मदद मांगी तो मैंने कहा कि ठीक है। पुलिस आफिस आजमगढ़ लेकर चलूँगा। 6 अक्टूबर को गुलाब चन्द्र को लेकर मै पुलिस आफिस आया और उसे बाहर खड़ा रहने के लिए बोलकर मैं अन्दर इधर उधर समय काटता रहा। इसी बीच मैने अपने लैपटाप के माध्यम से pay.ecourts.gov.in वेबसाइट से 22,492.30 रू पेमेन्ट करने का एक फर्जी मैसेज जनरेट कर गुलाब चन्द्र के मोबाइल पर भेज दिया। फिर बाहर निकलकर मैंने पूछा कि क्या कोई ओटीपी आया है? तब गुलाब चन्द्र ने अपना मोबाइल मुझे दिखाया तो मैंने पैसे पेमेंट करने हेतु कहा। मैं इसी लालच में था। पैसे भी मिल जायेंगे तथा मदद का एहसान जताकर उनकी विवादित जमीन में मध्यस्थता का भी लाभ लूंगा।


क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त प्रशान्त सिंह पुत्र उदय नारायण सिंह निवासी ग्राम ठोठीया पोस्ट गामा थाना मेंहनगर है जिसके पास एक लैपटॉप मय चार्जर, एक मोबाइल, थाना मेंहनगर के कार्यालय की एक मोहर बरामद हुआ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी साइबर क्राइम, हे.का. ओम प्रकाश जायसवाल साइबर सेल, का0 सभाजीत मौर्य, का0 एजाज खान, का0 संजय, का0 महिपाल यादव साइबर क्राइम शामिल रहे।


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें