Jaunpur News: पोस्टर बनाकर छात्र/छात्राओं ने नारी सम्मान के लिए समाज को किया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मिशन शक्ति के फेज 5 के द्वितीय चरण के अंतर्गत बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह की अनुमति से सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में पोस्टर बनाकर छात्र/छात्राओं ने नारी सम्मान के लिए समाज को जागरूक करने का सुंदर प्रयास किया। पोस्टर के बारे में छात्र/छात्राओं ने प्रबंधक श्याम सिंह से विस्तार में चर्चा किया।
प्रस्तुत कार्यक्रम में मिशन शक्ति संयोजक सहायक आचार्य हिंदी विभाग डा. पूनम श्रीवास्तव, डा. रेखा मिश्रा, डा. किरन यादव ने अपने उद्बोधन से नारी सम्मान के लिए छात्र-छात्राओं को सक्रिय किया। बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र शिवांग सिंह नारी की ऐतिहासिक, वर्तमान सामाजिक स्थिति, को अपने पोस्टर के माध्यम से उत्कृष्ट विश्लेषण किया। एमए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल उपाध्याय ने सशक्त नारी पर बल दिया अपने पोस्टर में नारी सशक्तिकरण पर बल दिया। बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा रजनी ने अपने पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर पर फोकस किया और विस्तार से बताया कि हर किसी को हेल्पलाइन नंबर याद रहना चाहिए। एम ए की छात्रा काजल और कुमकुम ने शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया।
यह भी पढ़ें | Ghazipur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर


