BREAKING

Jaunpur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर

गोपीपुर (कचगाव) रामलीला में राम केवट का भव्य मंचन किया गया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत गोपीपुर (कचगांव) में 177 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला व सुग्रीव  राम मित्रता का भाव पूर्ण मंचन हुआ।  मंगलवार रात की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि  नगर पंचायत कचगांव के अध्यक्ष फिरोज खान  ने फीता काटकर व विशिष्ट अतिथि  युवा नेता गौरव सिंह ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया।इस मौके पर फिरोज खान ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक ने मारा पीछे से टक्कर, दवा लेने जा रहे दंपति घायल

नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।  रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह जुगनू ने किया।

इस मौके पर प्रबंधक संतोष सिंह दादा, डायरेक्टर मनोज सिंह महाजन, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह लुटूर, अध्यक्ष प्रधान आरती अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष सत्य पाल सिंह सत्तू, रविन्द्र बहादुर सिंह पप्पू, शिव शंकर सिंह बचानू, हरिकेश सिंह, संजू गुप्ता,अनिल सिंह, टोनू सिंह, छोटेलाल सिंह मास्टर, रजनीश चौबे,अनुज सिंह,भीम यादव, शैलेश यादव, राजेश चौबे,रिंकज सिंह व विपिन सिंह पिंटू,मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह योगी व वन्देश सिंह आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें