Jaunpur News: घर में भी बालक-बालिकाओं में न हो भेद
नारी: कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मिशन शक्ति फेज 5 द्वितीय चरण के उपलक्ष्य में सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में नारी: कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह तथा मुख्य वक्ता डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर मुक्ता राजे रहीं। समाज में बालक बालिकाओं द्वारा समान रीति से विकास तभी किया जा सकेगा जब घर में भी उनके साथ समान सम्मान और व्यवहार किया जायेगा। प्रो. मुक्ता राजे ने बालक बालिका शिक्षा की समानता पर बल दिया। डा. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बालक बालिकाओं के साथ परिवार में समान व्यवहार हो इस विचार पर विशेष ध्यान आकृष्ट करवाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि आज नारियों की स्थिति में सुधार हो रहा है। आगे एक समय ऐसा आयेगा जब विकसित समाज होगा। नर-नारी समान होंगे। कोई प्रश्न शेष नहीं रह जायेगा। ऐसे सकारात्मक ऊर्जा से सज्जित विचार प्रस्तुत करके मिशन शक्ति के कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्र शिवांग सिंह, अनामिका तिवारी, शिवानी तिवारी, सृष्टि सिंह, नन्दिता सिंह (सल्तनत बहादुर पीजी कालेज से) अभिनव (वीर बहादुर सिंह पू वि वि से) आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने अपनी चिंतनशील विचार धारा को गद्य पद्य में प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पोस्टर बनाकर छात्र/छात्राओं ने नारी सम्मान के लिए समाज को किया जागरूक
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन मिशन शक्ति संयोजक सहायक आचार्य हिंदी विभाग डा. पूनम श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूविवि से डा. वनिता सल्तनत बहादुर पीजी कालेज से डा. बृजेश मिश्रा, डा. रेखा मिश्रा, डा. कुलदीप श्रीवास्तव, डा. कुलदीप शुक्ला, डा. राकेश प्रताप सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. किरन यादव, डा. शशिकला सिंह, डा. शशिबाला सिंह, राजुल सिंह, डा. उमेश सिंह, डा. पवन सिंह, डा. कर्मचंद यादव, डा. सुजीत सिंह, डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. इंद्रजीत सिंह, डा. रविकान्त सिंह मिहरावा से आदि अनेक सुधी जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस राष्ट्रीय ई संगोष्ठी में डीयू की छात्रा कृती श्रीवास्तव, श्रेया यादव आदि छात्राओं ने जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)