Jaunpur News: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया गया जागरूक
डा. संजय यादव/अजय पाण्डेय @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। सुरक्षित स्वच्छता, पर्यावरण और स्वास्थ सुरक्षा के लिए ट्रस्ट आफ पीपुल लखनऊ के ट्रेनर दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने STREE_प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर ब्लॉक बदलापुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही सरकार द्वारा समूहों को उद्यमी बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में ट्रस्ट ऑफ पीपुल के सराहनीय सहयोग से 5 प्रगतिशील समूहों को उद्यमी बनाने हेतु बैठक की गयी।
हर समूह ट्रस्ट ऑफ पीपुल के स्त्री प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अपने उद्यम हेतु सेनेटरी पैड, हार्पिक, फिनायल, बर्मी कम्पोस्ट बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही इस विशेष कार्यक्रम में प्रधान संजय सिंह व ब्लॉक समन्वयक प्रदीप चतुर्वेदी के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त गाँव बनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम हुआ जहां हर घर को ट्रस्ट ऑफ पीपुल द्वारा घर के बेकार प्लास्टिक को एकट्ठा करने हेतु बोरी दी गयी। साथ ही समुदाय से 4(R) रिफ्युज, रीयूज, रीड्यूज, रीसाइकिल पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। इस पहल पर गाँव के लोगों मे अत्यधिक उत्साह दिखा। सभी गाँव वालों ने इस अनोखे पहल का स्वागत किया और प्लास्टिक इधर उधर न फेकने, कूड़ा करकट के निस्तारण व पानी बचाने की कसम खाई तथा ट्रस्ट आफ पीपुल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महमूदपुर ग्राम प्रधान संजय प्रताप सिंह, गुड्डू यादव, पूर्णिमा शर्मा, ब्लॉक समन्वयक प्रदीप चतुर्वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

